Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बड़ी घोषणाएं की हैं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान घायल/जेल गए आंदोलनकारियों की पेंशन राशि 5 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़कर 6000 किए जाएंगे, जबकि अन्य चिन्हित आंदोलनकारियों की पेंशन राशि 3100 रुपये प्रतिमाह से बढ़कर 4100 रुपये कर दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि साल 2025 तक उत्तराखंड के हर गांव को लिंक रोड से जोड़ दिया जाएगा.


आज (09 नवंबर को) राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून स्थित पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि साल 2025 तक राज्य हर गांव को लिंक रोड से जोड़ दिया जाएगा. सरकार इस ओर रणनीति बनाकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष, त्याग और समर्पण की बदौलत ही पृथक उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ था. उनका जितना भी सम्मान किया जाए वो कम है. इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने राज्य स्थापना दिवस को उत्तराखंड महोत्सव के रूप में मनाने का फैसला किया था. यह महोत्सव हफ्ते भर तक गांव से लेकर शहर तक चलेगा और इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम होंगे. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज शाम को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत भी शामिल होंगे.



सीएम धामी ने लोगों को दी शुभकामनाएं


इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 सालों में उत्तराखंड में कई विकास कार्य हुए हैं. राज्य बनने के बाद ही उत्तराखंड में सड़कों की स्थिति बेहतर हुई है. हवाई कनेक्टिविटी बेहतर हुई है. जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर यात्रियों की क्षमता में इजाफा हुआ है और अगले 10 सालों में उत्तराखंड को उत्तम प्रदेश बनाएंगे.



ये भी पढ़ें :-


Uttarakhand Elections: हरीश रावत का बड़ा एलान- सत्ता में आने पर गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी


Chhath Puja 2021: छठ पूजा पर यूपी में रहेगी छुट्टी, सीएम योगी ने दिए निर्देश, डीएम लेंगे फैसला