Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उधम सिंह नगर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स का निरीक्षण किया, सीएम धामी ने निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स में काम करने वाले मजदूरों से बातचीत कर हालचाल पूछा. 


इसके बाद सीएम धामी इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया. सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं की.


सीएम पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर जिले की किच्छा विधानसभा पहुंचे. सीएम धामी ने किच्छा विधानसभा पहुंचने के बाद खुर्पिया फार्म में बन रहे सेटेलाइट एम्स का निरीक्षण किया. सेटेलाइट एम्स का निर्माणाधीन करने वाली संस्था के अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली.






सेटेलाइट एम्स परिसर में पौधरोपण करने के बाद सीएम धामी इंदिरा गांधी खेल मैदान के लिए रवाना हो गए. जहां वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने क्षेत्र के विकास के लिए कई मांगें रखीं. 


इस जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला द्वारा रखी तमाम मांगों को मंजूरी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही सरकार द्वारा ऐसे कठोर कदम भी उठाए जा रहे हैं जो‌ भविष्य में प्रदेश के लिए लाभदायक सिद्ध होगें. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में हुए दंगे के बाद से हमारी सरकार एक ऐसा कानून लेकर आई है जिसके तहत दंगा करने वालों से ही दंगे में हुए नुकसान की वसूली की जाएगी.


सीएम धामी ने की ये घोषणाएं


1: बंडिया के नमक फैक्ट्री के पास पुल का निर्माण
2: अटरिया नगला मार्ग के आठ किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण
3: बंडिया में जिन व्यापारियों की दुकानें टूटी थी, उनके लिए वेंडिंग जोन में दुकानों का निर्माण
4: पंतनगर विवि में स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर में बाबा साहब की मूर्ति की स्थापना
5:दरउ में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के पार्क और उसके पास स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण
6: विभाजन की विभिषिका की याद में कीर्ति स्तंभ को स्थापित करना
7: क्षेत्र के भूमिहीन के लिए आवासीय व्यवस्था


2025 तक पूरा होगा एम्स का निर्माण- सीएम धामी


खुर्पिया फार्म में निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुमाऊं में लम्बे समय से एम्स की मांग चल रही थी. आम जनता की मांग को देखते हुए हमने मोदी जी से उत्तराखंड को एक और एम्स देने की मांग की. 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी जी एम्स की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि 2023 में एम्स का निर्माण शुरू हुआ है और 2025 तक निर्माण पूरा हो जाएगा, इसका लाभ पूरे उत्तराखंड को मिलने वाला है.


औद्योगिक स्मार्ट सिटी बनने से बदलेगी प्रदेश की तस्वीर- सीएम धामी


जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए हम लंबे समय से औद्योगिक पैकेज की मांग कर रहे थे. पीएम मोदी ने उत्तराखंड को औद्योगिक स्मार्ट सिटी देने की घोषणा की है, जो खुर्पिया फॉर्म की 1000 एकड़ भूमि पर स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि 1000 एकड़ भूमि पर औद्योगिक स्मार्ट सिटी की स्थापना होने के बाद से प्रदेश के युवाओं को रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश का रुख नहीं करना पड़ेगा.


थूक जिहाद करने वालों बख्शा नहीं जाएगा: सीएम धामी


किच्छा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड में थूक जिहाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके समाज के पढ़े लिखे लोगों को आगे आकर ऐसे लोगों को समझाना चाहिए.


(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले यूपी के दोनों शूटर्स की मां का बड़ा खुलासा, बताया असली सच