CM Pushkar Singh Dhami Visit Kedarnath: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित केदारघाटी का निरीक्षण करने के लिए पहुंच हुए हैं. यहां सीएम धामी ने कई अधिकारियों से आपदा को लेकर जानकारी ली है. रुद्रप्रयाग में लगातार हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगह हालत बेहद खराब थे, लेकिन राज्य सरकार के कुशल नेतृत्व के चलते जल्द ही बेकाबू स्थिति पर काबू पा लिया गया है. हजारों की संख्या में लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.


आज मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण और स्थलीय निरीक्षण किया. इसके अलावा केदारघाटी में अतिवृष्टि से हुई क्षति, सड़क एवं अन्य मार्गों सहित अन्य नुकसान की समीक्षा एवं पुनर्निर्माण की समीक्षा करेंगे. साथ ही प्रभावित व्यक्तियों से भी मुलाकात की इस दौरान पैदल यात्रा को कब तक संचालित किया जा सकता है सहित अन्य बिंदुओं पर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए है.


11 हजार लोगों को किया गया रेस्क्यू 


उत्तराखंड में अब तक 11 हजार से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. सभी को सुरक्षित निकाला राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता थी. वहीं प्रदेश में लगातार बारिश और बिगड़ता मौसम कई बार इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बना, लेकिन एसडीआरएफ एनडीआरएफ और पुलिस के जवान लगातार डटे रहे. यहां तक की सीएम धामी भी लगातार इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को अपनी निगरानी में चलवाते रहे.


रुद्रप्रयाग दौरे पर पहुंचे सीएम धामी


आज एक बार फिर से सीएम धामी रुद्रप्रयाग के दौरे पर पहुंचे और जनपद में जारी राहत बचाव कार्य का जायजा लिया. साथ ही चार धाम यात्रा को केसे ठीक से शुरू किया जाए इसको लेकर भी अधिकारियों से वार्ता हुई. सबसे पहले पैदल यात्रा कैसे शुरू हो इसको लेकर सरकार का जोर है. इसके लिए सड़कों को ठीक करने के लिए सीएम ने पीडब्ल्यूडी विभाग को आदेश जारी किए हैं. साथ जल्द से जल्द सड़को टूटे पुलों को ठीक करना सरकार की प्राथमिकता है.


ये भी पढ़ें: Watch: अयोध्या पहुंचे CM योगी, राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की