Dehradun News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजन संबंधी वेबसाइट और लोगो लांच किया. इस मौके पर मुख्य सचिव अपर मुख्य सचिव सचिव उद्योग समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों और मीडिया से भी अनुरोध किया है कि यह आयोजन राज्य सरकार का नहीं बल्कि उत्तराखंड के जन-जन का आयोजन है. सीएम ने कहा कि इस आयोजन को लेकर बेहतर बातचीत हो लोगों को निवेश के लिए आकर्षित आमंत्रित किया जाए यह सभी का लक्ष्य होना चाहिए.


आपको बताते चलें राज्य सरकार ने उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में उद्योग स्थापित करने के लिए 6000 एकड़ भूमि का चयन कर लिया है. बीते दो माह से अलग-अलग कैबिनेट बैठकों में कई पॉलिसीज भी राज्य सरकार लेकर आई है, ताकि देश-विदेश के उद्योगपतियों को आकर्षित किया जा सके. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तराखंड में कई ऐसे उद्योग पहले से स्थापित है जो इस इन्वेस्टर समिट के दौरान अपने उद्योग का अब विस्तार करना चाहते हैं. साथ ही कई बड़े ग्रुप बड़ी संस्थाएं बड़े औद्योगिक संस्थान उत्तराखंड में निवेश करना आना चाहते हैं. राज्य सरकार उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक बैठकर लोगों से मुलाकात कर चुकी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में रोजगार को वृहद रूप देना यह राज्य सरकार का प्रयास है.


उत्तराखंड में हॉर्टिकल्चर और कृषि सेक्टर बहुत बड़ा है


कार्यक्रम में मुख्य सचिव एस संधू ने कहा है कि उत्तराखंड में हॉर्टिकल्चर और कृषि सेक्टर बहुत बड़ा है. प्रदेश का माहौल ऐसा है कि यहां बेमौसमी सब्जी और फल उत्पादन कर बहुत अच्छी आमदनी हासिल की जा सकती और हर व्यक्ति रोजगार से जुड़ सकता है. उत्तराखंड सरकार राज्य में पॉलीहाउस की संख्या और भी अधिक बढ़ने जा रही है और जिले स्तर पर जिलाधिकारी को इसे स्थापित करने का अधिकार दे दिया गया है. उत्तराखंड से दिल्ली की दूरी 4 घंटे है, इसका भी लाभ उत्तराखंड को मिलेगा, 25 हजार करोड़ के निवेश में 16 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिलने लगे है उत्तराखंड सरकार के लोगो की थीम डेस्टिनेशन उत्तराखंड है.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने यूपी में BDM फार्मूले पर शुरू किया काम, बीजेपी के 'मिशन 80' के लिए खड़ी होंगी मुश्किलें?