Chhawla Gangrape Case: सीएम धामी ने छावला गैंगरेप केस के पीड़ित परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिलाया भरोसा
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने छावला गैंगरेप और मर्डर केस की पीड़िता के परिवार से कहा कि वह राज्य की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए किरन रिजिजू से भी बात की गई है.
Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने दिल्ली के छावला गैंगरेप (Chhawla Gangrape) और मर्डर केस के पीड़ित परिवार से रविवार को मुलाकात की. 2012 में उत्तराखंड की रहने वाली 19 साल की लड़की के साथ दिल्ली के छावला में गैंगरेप कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. 10 साल पुराने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हाल ही में तीन आरोपियों को बरी कर दिया था. कोर्ट के इस फैसले से जहां हर कोई हैरान है वहीं अब पीड़ित परिवार ने सीएम धामी से न्याय की गुहार लगाई है.
उत्तराखंड सीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 2012 के छावला गैंगरेप और मर्डर केस की पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की बेटी को न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश कर रही है. सीएम धामी ने साथ ही कहा कि उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू से बात की और इस मामले में संबंधित वकील से भी पूरी जानकारी ली है.'
उत्तराखंड के पौड़ी की रहने वाली थी पीड़िता
मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी की रहने वाली लड़की दिल्ली के कुतुब विहार में रहती थी. 9 फरवरी 2012 की रात नौकरी से लौटते समय राहुल, रवि और विनोद नाम के आरोपियों ने अगवा कर लिया था. 14 फरवरी 2012 को उसका शव हरियाणा के रेवाड़ी के एक खेत में मिला था. साथ ही शरीर को सिगरेट और गर्म लोहे से दागा दिया गया था. यही नहीं गैंगरेप के बाद चेहरे और आंख में तेजाब डाला गया था.
सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर के शुरुआती सप्ताह में आरोपियों को रिहा करने के आदेश दिए थे. कोर्ट ने कहा था कि अभियोजन पक्ष पर्याप्त सबूत पेश नहीं कर पाया. पीड़िता का क्षत-विक्षत शव घटना के तीन दिन के बाद बरामद किया गया था. शरीर पर गहरे जख्म मिले थे. इस घटना पर निचली अदालत ने तीन आरोपियों को दोषी ठहराया था.
ये भी पढ़ें -
.