Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) से भेंट की. दोनों की मुलाकात देहरादून (Dehradun) में हुई. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश का नैसर्गिक सौंदर्य फिल्मकारों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. राज्य की कोशिश है कि राज्य में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा दिया, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग भी दिया जायेगा. वहीं प्रसून जोशी ने भी इस बात को स्वीकार किया कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में फिल्मों की शूटिंग के लिए रुझान बढ़ रहा है.  


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फिल्म जगत से जुड़े लोगों से प्राप्त सुझावों को भी राज्य सरकार पूरी गंभीरता से लेती है. इस मौके पर प्रसून जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्मकारों का भी रुझान इस ओर बढ़ा है. उन्होंने मुख्यमंत्री को हाल में देहरादून में स्थापित सांस्कृतिक केंद्र के साथ ही प्रदेश में एक अनुसंधान केंद्र बनाने का सुझाव भी दिया. ताकि प्रदेश में आधारित कहानियों और फिल्मों की शूटिंग को और बढ़ावा दिया जा सके. 


सीएम धामी ने कलाकारों को सम्मानित किया


प्रसून जोशी ने कहा कि उत्तराखंड पर आधारित विभिन्न कहानियों एवं यहां की कला व संस्कृति को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की जरूरत है इसके लिए और प्रयास किए जाने चाहिए ताकि लोगों को यहां के बारे में और जानकारी मिल सके. इस मौके पर मौजूद अन्य कलाकारों ने राज्य में वेब सीरीज के लिए सब्सिडी देने का सुझाव भी मुख्यमंत्री को दिया और कहा कि इससे फिल्म जगत से जुड़े लोगों का प्रदेश के प्रति आकर्षण और बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मौजूद कला एवं साहित्य क्षेत्र से जुड़े कई कलाकारों को सम्मानित भी किया. 


सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार को जो सुझाव दिए गए हैं उन पर गंभीरता से काम किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: मुंबई में शरद पवार से क्यों नहीं मिले अखिलेश यादव? सपा नेता ने बताई वजह