Uttarakhand Politics: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, जानें- किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने शिष्टाचार भेंट के अलावा राज्य के विकास को लेकर बात की.
![Uttarakhand Politics: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, जानें- किन मुद्दों पर हुई चर्चा? CM Pushkar Singh Dhami met Home Minister Amit Shah were discussed on many issues Uttarakhand Politics: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, जानें- किन मुद्दों पर हुई चर्चा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/999a2356c69e1ea7bb44ea59cd2640ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने शिष्टाचार भेंट के अलावा राज्य के विकास को लेकर बात की. इस मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के जनपदों में हिम प्रहरी योजना लागू किए जाने में केंद्र से सहयोग का अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के जनपदों (उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, चम्पावत और ऊधमसिंहनगर के खटीमा) के ग्रामों से हो रहे पलायन को रोकने, दैवीय आपदा में राहत व बचाव कार्यों के लिये पुलिस, आईटीबीपी और एसएसबी के सहयोग से सीमा रक्षक दल/ हिम प्रहरी दलों का गठन किया जाना प्रस्तावित है. इन दल में सम्मिलित व्यक्तियों को प्रोत्साहन भत्ते के रूप में मानदेय प्रस्तावित है. इस पर लगभग 5 करोड़ 45 लाख रूपए का व्यय भार अनुमानित है, इसमें केंद्र का सहयोग मांगा गया है.
मुख्यमंत्री ने किया ये आग्रह
मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस को और अधिक प्रभावी और आधुनिक बनाए जाने के लिए राज्य पुलिस बल आधुनिकीकरण योजना में हर साल 20 से 25 करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत किये जाने का आग्रह किया. वहीं, अपराध से पीड़ित महिलाओं के राहत और पुनर्वास के लिए निर्भया फंड बहुत महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार द्वारा निर्भया फंड के लिये केंद्र से 25 करोड़ रूपए का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है. मुख्यमंत्री ने उक्त प्रस्ताव को जल्द स्वीकृत किये जाने का भी अनुरोध किया.
ये भी पढ़ें-
अखिलेश यादव का बड़ा आरोप- बीजेपी राज में थाने, तहसील और कलेक्ट्रेट बने भ्रष्टाचार के अड्डे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)