(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chamoli Accident: चमोली हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले CM धामी, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
Uttarakhand News: चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भावुक नजर आए. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
Chamoli Accident News: चमोली हादसे में हुई हानि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को चमोली पहुंचे. चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर मुख्यमंत्री काफी भावुक नजर आए. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. पुलिस मैदान गोपेश्वर में मुख्यमंत्री ने चमोली हादसे में हताहत होमगार्ड के तीनों जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बहुत हृदयविदारक घटना है. हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि इस घटना में जो हताहत हुए हैं. उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. राज्य सरकार की तरफ से मुआवजा, इलाज आदि से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जायेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
इस मुलाकात के बाद सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा- "चमोली पहुंचकर अत्यंत पीड़ादायक व हृदय को झकझोर देने वाले हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. हादसे में अपने प्राणों की आहुति देने वाले होमगार्ड्स के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. यह भावुक क्षण शब्दों में बयान नही कर पा रहा हूं, जिन लोगों ने अपने परिजन खोए हैं उनकी पीड़ा भली-भांति समझ सकता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शोकाकुल परिवारों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. घटना की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है. उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती घायलों व उनके परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया. इस दौरान चिकित्सकों से घायलों के उपचार से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त की.