Assembly Elections 2023: राजस्थान-मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम धामी, जानें- BJP के भरोसा जताने की वजह
BJP Star Camapaigners List: स्टार प्रचारकों की सूची में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम भी शामिल है. बीजेपी ने धामी को तीन राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान सौंपी है.
Uttarakhand News: आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का स्टार प्रचारक बनाया गया है. बीजेपी की रणनीति पुष्कर सिंह धामी के धार्मिक छवि को भुनाने की है. नवंबर में पांच दिनों के लिए पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम व्यवस्त रहनेवाला है. जनसभाएं और रैलियों के जरिए राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पुष्कर सिंह धामी लोगों से आशीवार्द मांगेंगे. पूरे भारत से लाखों श्रद्धालु चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड आते हैं.
तीन राज्यों के CM धामी बनाए गए स्टार प्रचारक
सरकार की तरफ से चार धाम यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. श्रद्धालु भी उत्तराखंड सरकार की सराहना करते हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फैसले देश में चर्चित रहे हैं. कॉमन सिविल कोड, नकल विरोधी सख्त कानून और लैंड जिहाद के जरिए मुख्यमंत्री धामी छवि बनाने में कामयाब रहे. पुष्कर सिंह धामी की पहचान पिछले दो वर्षों में सख्त कानून बनाने वाले मुख्यमंत्री के रूप में उभरी है. तीन राज्यों के लिए स्टार प्रचारक बनाकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर बड़ा दांव लगाया है.
बीजेपी प्रत्याशियों को जीत दिलाने की जिम्मेदारी
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की सख्त और कुशल प्रशासक वाली छवि भुनाने के लिए बीजेपी ने तीन राज्यों में चुनाव प्रचार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बल पर बीजेपी उत्तराखंड में दो उपचुनाव जीत चुकी है. पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री रहते बीजेपी ने उत्तराखंड की सत्ता में दोबारा वापसी की थी. अब पुष्कर सिंह धामी के कंधे पर तीन राज्यों में बीजेपी प्रत्याशियों को जीत दिलाने का दायित्व सौंपा है.