Uttarakhand News: उत्तराखंड के पुरोला में होने वाली हिंदू महापंचायत को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने प्रतिक्रिया दी है. इस महापंचायत का एलान उत्तराखंड में आ रहे लव जिहाद के मामलों के बाद किया गया है. लव जिहाद के मामलों को देखते हुए सीएम धामी ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने की सख्त जरूरत है.
सीएम धामी ने लव जिहाद के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहा, "देवभूमि में बाहरी लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. हिंदू महापंचायत लगातार लव जिहाद के मामले सामने आने के बाद 15 जून को बुलाई गई है. उत्तरकाशी क्षेत्र में लोगों लोगो में खासा विरोध है. विशेष समुदाय के लोगों के जरिए उत्तराखंड का माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है."
15 जून को होने वाली हिंदू महापंचायत को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि किसी भी हाल में उत्तराखंड में कानून व्यवस्था खराब ना हो. सूत्रों के अनुसार 15 जून को पुरोला में होने वाली हिंदू महापंचायत के वजह से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है.
ओवैसी की मांग
जबकि इसपर प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "15 जून को होने वाली महापंचायत पर तुरंत रोक लगाई जाए. वहां रह रहे लोगों को सुरक्षा प्रदान किया जाए. वहां से पलायन कर गए लोगों को वापस बुलाने का इंतज़ाम किया जाए. बीजेपी सरकार का काम है कि गुनहगारों को जेल भेजे और जल्द अमन क़ायम हो."
जबकि आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने कहा, "उत्तरकाशी में भीड़तंत्र का तांडव चिंताजनक हैं. याद रखिए जो दिल में नफ़रत पालेगा वो ख़ुद भस्म हो जावेगा." बता दें कि बीते कुछ दिनों में देश में कई जगहों पर धर्मांतरण की खबरें सामने आई हैं. जिसके बाद उत्तरकाशी के पुरोला में हिंदू महापंचायत के आयोजन का एलान किया गया है.