Uttarakhand: जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में CM धामी ने जंगल की सफारी का उठाया लुत्फ, ऐसे जीता कर्मियों का दिल
Jim Corbett News: मुख्यमंत्री को पैदल चलते देख वनकर्मी घबरा गए. उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री वन जीव संरक्षण के प्रति कर्मियों की मेहनत और लगन को देखना चाहते थे.
Jim Corbett Tiger Reserve: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व भ्रमण का वीडियो और फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वाइल्ड लाइफ ड्रेस पहने मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार को जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का लुत्फ उठाने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वन कर्मियों से बातचीत कर समस्याओं को जाना. जंगल में उन्होंने जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कर्मियों के साथ खाना खाया. खाना खाने के बाद मुख्यमंत्री धामी पैदल जंगल में कॉबिंग करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार कोई मुख्यमंत्री जंगल में कर्मचारियों के साथ कॉबिंग करने पहुंचा.
मुख्यमंत्री धामी ने जंगल में की कॉबिंग
जंगल में कॉबिंग करने के फैसले से कर्मी भी थोड़ी देर के लिए चौंक गए. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जंगल में कॉबिंग करने का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं था. उन्होंने जंगल में कॉबिंग के लिए निकले वनकर्मियों को देखकर गाड़ी छोड़ दी और पैदल साथ चल पड़े.
मुख्यमंत्री को पैदल चलते देख वनकर्मी घबरा गए. उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने बताया कि वनकर्मियों को जंगल की सुरक्षा करते देखना चाहते हैं. भ्रमण के दौरान उन्होंने वनकर्मियों के साथ हाथी की सवारी की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जंगल में विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षी पाए जाते हैं. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल लाखों देसी विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं.
कर्मचारियों की समस्याओं को भी जाना
सीएम ने कहा कि जानवरों की सुरक्षा करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. राज्य सरकार की जिम्मेदारी को अधिकारी और कर्मचारी मेहनत के साथ निभाते हैं. उनकी मेहनत और लगन की बदौलत आज जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क दुनिया भर में जाना जाता है.
उन्होंने कहा कि वन्य जीव संरक्षण के प्रति कर्मचारियों की लगन देखकर मुझसे रहा नहीं गया. इसलिए कर्मचारियों के साथ कुछ देर बिताने को सोचा. कुछ घंटों के भ्रमण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मचारियों का दिल जीत लिया. उन्होंने जंगल की सुंदरता को निहारा. जंगल घूमने के लिए कर्मचारियों के साथ कदमताल की. मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर कर्मचारी और वनकर्मी भी बेहद खुश दिखाई दिए.
Uttarakhand: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई तीव्रता