Uttarakhand News: उत्तराखंड  (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सोमवार हल्द्वानी (Haldwani) पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा "उत्तराखंड में लैंड जिहाद के नाम पर बड़ा षड्यंत्र रचा गया है. इस षड्यंत्र को अब खत्म करना है."


धामी ने कहा कि जहां कहीं भी वन विभाग की भूमि पर बड़ी संख्या में 'लैंड जिहाद' के नाम पर मजार बनाए गए हैं. उन पर पूरी तरह से कार्रवाई करते हुए लैंड जिहाद को खत्म किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वन विभाग की जमीन पर षड्यंत्र के तहत मजार बनाकर कब्जा करने का काम किया गया है. इन सभी अवैध रूप से बनाई गई मजारों को हटाने की कार्रवाई शुरू होने जा रही है. 


मुख्यमंत्री धामी ने क्या कहा
इस संबंध में फॉरेस्ट और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की जा रही है. मजार बनने के दौरान जमीन पर कब्जा करने के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा जिन लोगों ने भी मजार बनाने के दौरान सह दी है. उनकी भी जिम्मेदारी तय की जाएगी. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं निजी स्कूलों द्वारा फीस और किताबों के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसूलने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिक्षा विभाग ने इस पर अपनी नजर बनाई हुई है. जहां कहीं भी कोई शिकायत मिलेगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी . इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पूर्वी भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष की आवास पर भी पहुंचे. यहां भारतीय जनता पार्टी के कर्यकर्ताओं  ने उनका स्वागत किया.


UP Politics: सीएम योगी ने यूपी के मंत्रियों और विधायकों को दिया बड़ा झटका, एक एलान ने अरमानों पर पानी फेरा