Uttarakhand News: पौड़ी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, सभी बाधित सड़कों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश
Pauri News: भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में काफी तबाही हुई है. शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नुकसान की समीक्षा की.
![Uttarakhand News: पौड़ी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, सभी बाधित सड़कों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश CM Pushkar Singh Dhami reached Pauri and review the damage in city ann Uttarakhand News: पौड़ी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, सभी बाधित सड़कों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/26/973e5c43cef69889e854a82282caeac7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Pushkar Singh Dhami in Pauri: पौड़ी पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले में आपदा की स्थिति को जानने के लिए विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक ली है और जिले में आपदा के हालातों को जाना, जिसमें सीएम को जानकारी देते हुए जिलाधिकरी ने बताया कि, हाल ही में हुई बरसात के कारण जिले में 3 लोगों की मौत हुई है. ये मौतें लैंसडौन क्षेत्र में मजदूरों की हुई हैं. जबकि इस आपदा में दो लोग घायल हुए, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
सभी मार्गों को खोलने के निर्देश दिये
वहीं, जिले में आपदा से हुए नुकसान की जानकारी सीएम ने ली तो अधिकारियों ने बताया कि, ग्रामीण पीएमजीसवाई सड़कों में अब भी 35 सड़कें बाधित हैं, जबकि, 25 ग्रामीण मार्गों को खुलवा दिया गया है, शेष बाधित सड़कों को दो दिन के भीतर खोलने की बात सीएम से अधिकारियों ने की है. दूसरी तरफ मुख्य मार्गों में 7 मार्ग बाधित हैं. सीएम ने सभी बाधित सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिये हैं, जबकि कृषि क्षेत्र को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश सीएम ने कृषि अधिकारियों को दिए हैं.
राज्य की स्थापना दिवस तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दिया आदेश
सीएम ने अधिकारियों को 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए हैं. वहीं, विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सीएम ने जिला योजना बजट खर्च की जानकारी ली, जिसमें अब तक जिला योजना के 72 प्रतिशत बजट को विकास कार्यो में खर्च करने की बात अधिकारियों ने सीएम से की. वहीं, जल जीवन मिशन की जानकारी सीएम ने ली, जिसमे जल जीवन मिशन योजना के तहत 10 योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि 20 की स्वीकृति होनी अभी बाकी है. वहीं, खाद्यान योजना की जानकारी सीएम ने ली, जिसमे अक्टूबर तक का राशन वितरित किये जाने की जानकारी खाद्यान अधिकारी ने सीएम को दी. सीएम ने सभी लंबित विकास कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश जिले के सभी अधिकारियों को दिए हैं. सीएम ने कहा कि, विपदा की इस घडी में राजनीति नहीं होनी चाहिये, ये वक्त आपदा से उभरने का है, राजनीति का नहीं.
ये भी पढ़ें.
Banda Murder Case: पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई, सगी भतीजी ने रची थी खौफनाक साजिश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)