Independence Day 2023: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, कहा- 'बंटवारे का दर्द नहीं भुला सकते'
Uttarakhand News: रुद्रपुर में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.
![Independence Day 2023: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, कहा- 'बंटवारे का दर्द नहीं भुला सकते' CM pushkar singh Dhami reached Rudrapur to participate in Partition Vibhishika Memorial Day ANN Independence Day 2023: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, कहा- 'बंटवारे का दर्द नहीं भुला सकते'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/46f561f0523c1deb833ac7d2f8b05a251692023144474487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Independence Day 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर 14 अगस्त को देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में माना रहा है. रुद्रपुर में भी बंगाली समाज द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्यरक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट, केंद्रीय राज्य जहाज रानी एवं जल मार्ग मंत्री शांतनु ठाकुर रूद्रपुर पहुंचे और कार्यक्रम में शिरकत की. विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में उन लोगों और पीड़ित परिवारों के परिजनों को सम्मानित किया गया जो 14 अगस्त 1947 को इसका दंश झेल चुके है.
सीएम धामी ने बंगाली समाज के लोगों द्वारा लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के ही दिन देश को विभाजन का दंश झेलना पड़ा था, जिसमें हिंदुओ के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. हजारों लोगो के साथ कत्लेआम किया गया. आज उन तमाम लोगो को याद करने का दिन है जिन्होंने विभाजन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी. प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद देश 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मना कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की जा रही है.
किच्छा में होगा एम्स का निर्माण- सीएम
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही बंगाली समाज के लिए एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत सभी भाषाओं में शिक्षा में पाठ्यक्रम को लेकर क्षेत्र का आकलन कर बांग्ला भाषा में पाठ्यक्रम जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रमाणपत्र में पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाने को लेकर विधानसभा से दो बार प्रस्ताव केंद्र में भेजा गया है लेकिन कुछ किन्ही कारणों से वह सफल नहीं हो पाया है उसे भी जल्द दूर किया जाएगा. इस दौरान सीएम धामी ने घोषणा की कि जल्द ही किच्छा में एम्स का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए भारत सरकार को भूमि ट्रांसफर की जा चुकी है जल्द ही भूमिपूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)