Uttarakhand News: वंदना कटारिया के घर पहुंचे सीएम धामी, 25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी
Vandana Kataria: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को महिला हॉकी टीम की सदस्य वंदना कटारिया के घर पहुंचे. यहां उन्होंने वंदना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एंबेसडर बनाया.
Vandana Kataria Haridwar: सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने हरिद्वार दौरे पर रहे. हरिद्वार पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले खानपुर विधानसभा स्थित राजकीय महिला विद्यालय पहुंचकर कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया, तो वहीं रोशनाबाद स्थित भारतीय महिला हॉकी टीम की अहम सदस्यों में शुमार वंदना कटारिया के घर पहुंच कर उनके द्वारा टोक्यो ओलंपिक में किए गए अद्भुत प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने वंदना कटारिया को उत्तराखंड सरकार की तरफ से 25 लाख की प्रोत्साहन राशि का चेक भी प्रदान किया.
25 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई
ओलंपियन वंदना कटारिया के घर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान कहा कि, टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. साथ ही टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया का भी इस दौरान अद्भुत प्रदर्शन रहा, इसलिए उत्तराखंड सरकार द्वारा वंदना कटारिया को 25 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दी है, जिसका उपयोग वंदना कटारिया अपने उज्जवल भविष्य के लिए कर सकती है. वही वंदना कटारिया को उत्तराखंड के तिलु रौतेली पुरस्कार से भी नवाजा है. वहीं सरकार ने वंदना कटारिया को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है, ताकि सुविधाओं के अभाव में और दूरस्थ इलाकों में रहने वाली बेटियां भी वंदना कटारिया से प्रेरित हो और सफलताओं के नए आयाम को छुए.
मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया
भारतीय महिला हॉकी टीम की तरफ से ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली वंदना कटारिया ने इस दौरान कहा कि, मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात करने आए हैं और मुख्यमंत्री ने अपने इतने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद मेरे लिए समय निकाला इसके लिए मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करती हूं. मुख्यमंत्री द्वारा मुझे 25 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि और उत्तराखंड का तीलू रौतेली पुरस्कार दिया गया है, जिस को पाकर मैं काफी खुश हूं. अगले साल कई अहम प्रतियोगिताए होनी हैं जिन पर मुझे ध्यान केंद्रित करना है और आगे उनकी तैयारियों में लग जाना है. मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि, मुख्यमंत्री मुझे बधाई देने मेरे आवास पर आए हैं.