International Yoga Day: सीएम धामी बोले- 'जीरो बजट हेल्थ इंश्योरेंस है योग, जल्द उत्तराखंड में करेंगे इंवेस्टर्स समिट'
Yoga Day 2023: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा है कि निश्चित रूप से उत्तराखंड को योग और संस्कृति के क्षेत्र में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
International Yoga Day 2023: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योग किया. योग करने के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भगवान शिव की तपस्थली को प्रणाम करता हूं. देवभूमि की अध्यात्मित आत्मा का जागेश्वर धाम पड़ाव है. सीएम धामी ने योग दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में योग किया.
सीएम धामी ने कहा, "20 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने आज यहां योग किया. निश्चित रूप से हम उत्तराखंड को योग और संस्कृति के क्षेत्र में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. हम आज ये भी संकल्प लेते हैं कि जब तक हम इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर लेते हैं तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे. जल्द ही हम उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट भी करेंगे."
वहीं जगेश्वर धाम में मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत परंपरागत जल स्त्रोतों के संवर्धन और जल संरक्षण हेतु विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने 683.99 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया. 1308.96 लाख की संरचना और कार्यों का लोकार्पण किया. योग जीरो बजट हेल्थ इंश्योरेंस है.
जमीनी स्तर पर हो रहा काम
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी महान योग साधक बताते हुए कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वभर में योग पहुंचा है. योग अमीर और गरीब के बीच भेदभाव नहीं करता है. पीएम मोदी के दिशा निर्देश में जमीनी स्तर पर काम हो रहा है. हमने जो वादे किए उसपर आगे बढ़े हैं. उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार किया गया है. इसमें हम किसी वर्ग का अहित नहीं होने देंगे."
उन्होंने कहा, "लव जिहाद पर निर्णायक कार्रवाई की गई है. किसी वर्ग का अहित नहीं होने देंगे." विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने हमारी सनातन परंपराओं को मिटाने का काम किया. धार्मिक धरोहर आज पीएम मोदी के कार्यकाल में संवारी जा रही है. विश्व में सनातन का परचम लहराया है. पीएम मोदी के कालखंड में काम हो रहे हैं."