Uttrakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को उत्तराखंड के समस्त धार्मिक मंदिरों पर आधारित लिखी पुस्तक का विमोचन किया. इस पुस्तक का नाम Beyond The Misty Veil,Tample Tales of Uttrakhand है. लेखिका आराधना जौहरी द्वारा लिखी गई पुस्तक में देवभूमि के समस्त धार्मिक स्थलों का उल्लेख किया गया है. आराधना जौहरी (Aradhana Johri) 1980 बैच की रिटायर्ड आईएएस (IAS) अफसर हैं.


पुस्तक विमोचन में मुख्यमंत्री पुष्कर के साथ ही उत्तराखंड सरकार के कई सीनियर आईएएस और आईपीएस अफसर के मौजूद रहे. इसके साथ ही दो-दो रिटायर्ड मुख्य सचिव भी मौजूद रहे. इस अवसर पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि पुस्तक में छोटे-बड़े 44 धार्मिक स्थलों का जिक्र किया गया है. इससे उत्तराखंड में स्थित देवी-देवताओं के मंदिरों के बारे में और अधिक जानकारी मिलेगी.


क्या बोलीं लेखिका
इस दौरान किताब की लेखिका आराधना जौहरी ने अपने लिखी इस किताब का अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से वे इस तरह की एक किताब लिखना चाहती थी. उत्तराखंड में उनके पिता और उन्होंने खुद नौकरी की है. उत्तराखंड की धरती से हमारा आध्यात्मिक का जुड़ाव है. वहीं आराधना जोहरी ने कहा कि उनकी कोशिश है कि इस किताब में संपूर्ण उत्तराखंड के धार्मिक आध्यात्मिक जगहों का उल्लेख लोगों तक पहुंच सके. 


Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी के सख्त निर्देश, कहा- धार्मिक यात्रा में अस्त्र-शस्त्र का नहीं होना चाहिए प्रदर्शन


इन धार्मिक स्थलों का है वर्णन
पुस्तक की लेखिका आराधना जौहरी ने अपनी किताब में चारधाम यात्रा, ॐ पर्वत, जागेश्वर धाम, गोरक्षनाथ मंदिर, न्याय के देवता चितई गोलू, हरिद्वार हरकी पैड़ी, काली मठ, तुंगनाथ, रुद्रनाथ मंदिर, मध्यमहेश्वर, कल्पेश्वर, मुंडकटिया, त्रिजुगीनारायण, नीलकंठ महादेव मंदिर, नंदा देवी नंदा राज जात यात्रा, नंदा एवं सुनंदा, सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब महासू देवता बंसी नारायण मंदिर लोकपाल, लक्ष्मण मंदिर बैजनाथ मंदिर समेत करीब 44 धार्मिक स्थलों का विस्तृत वर्णन किया गया है.


बता दें कि आराधना जोहरी नैनीताल डीएम से लेकर उत्तर प्रदेश में कई पदों पर रहने के साथ-साथ भारत सरकार में अहम पदों पर तैनात रह चुकी हैं. इस पुस्तक की खास बात यह है कि आराधना जौहरी ने उत्तराखंड में जिलेवार मंदिरों शिवालयों में जाकर निरीक्षण कर वहां के मंदिर के साथ ही संत और पहाड़ के रक्षक देवी-देवताओं का जिक्र तर्क के साथ किया है. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: यूपी में 2024 की तैयारी! सपा के वोटबैंक पर यूं है BJP की नजर, मिथक तोड़ने कानपुर आ रहे हैं PM मोदी