Dehradun: उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है और प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद परेशानी खड़ी हो गई है. बारिश के बाद नदियां और नाले उफान पर हैं. साथ ही लैंड स्लाइड की वजह से कई जगहों पर सड़क मार्ग भी बाधित हुए हैं. हालांकि प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी होने का दावा किया है और रास्तों को फौरन खोलने की कवायद जारी है. कई जगहों पर बारिश के बाद भूस्खलन से नुकसान की भी खबरें हैं. वहीं इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून सचिवालय में आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम पुष्कर धामी ने आला अफसरों को आपदा प्रबंधन को लेकर कई अहम निर्देश भी दिए.
तत्काल राहत पहुंचेगी- सीएम धामी
बैठक के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विभाग और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सक्षम और तैयार हैं. सीएम धामी ने कहा कि आपदा को लेकर हमने सभी जिलाधिकारियों, प्रमुख विभागों के अध्यक्षों और सचिवों को हर संभव आपदा के लिए तैयार रहने को कहा है. कोई भी घटना घटने पर तत्काल राहत पहुंचानी है.
सीएम धामी ने ली समीक्षा बैठक
दरअसल, मानसून के दस्तक के साथ ही राज्य में भारी बारिश देखने को मिल रही हैं और ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ना लाजमी है. उधर दूसरी तरफ चारधाम यात्रा भी चल रही है और अब तक करीब 25 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा विभाग के लिए चुनौती है लेकिन सरकार की तरफ से पुख्ता तैयारी का दावा किया गया है.