CM Dhami Comment On Harish Rawat: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब बीजेपी हो या कांग्रेस सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत के उस बयान पर जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में कोई भी उनके मुख्यमंत्री बनने का विरोध नहीं कर रहा है. धामी ने कहा कि हरीश रावत मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. उन्होंने दावा किया बीजेपी प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.


मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं हरीश रावत


दरअसल, मतदान के बाद से ही हरीश रावत अपनी जीत को लेकर बेहद आश्वस्त नजर आ रहे हैं. हरीश रावत ने दावा किया है कि उनकी पार्टी 48 सीटें जीत सकती है. वहीं अब हरीश रावत के इस बयान पर सीएम पुष्कर धामी ने पलटवार किया है. सीएम धामी ने दावा किया कि प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की ही सरकार बनने जा रही हैं. धामी ने हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि हरीश रावत मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. कांग्रेस सत्ता में नहीं आ रही हैं. उन्होंने दावा किया कि राज्य में बीजेपी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. 



उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं. 14 फरवरी को राज्य की सभी सीटों पर मतदान हुआ और अब सभी चुनाव के नतीजों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. 


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: अखिलेश यादव के खिलाफ करहल में प्रचार करने को तैयार हैं अपर्णा यादव, इनके आदेश का है उन्हें इंतजार


Assembly Election 2022: संत रविदास जयंती पर राजनैतिक घमासान, पीएम मोदी, योगी, राहुल, प्रियंका और चन्नी मंदिर में करेंगे दर्शन