पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पित रहा
Manmohan Singh Died: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का गुरुवार रात दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. 92 वर्षीय मनमोहन सिंह 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे.
Manmohan Singh Death: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व पीएम और कांग्रेस नेता रहे मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह का जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा. सीएम धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
उन्होंने लिखा कि- विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पित रहा. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शान्ति:
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पित रहा.
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 26, 2024
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को… pic.twitter.com/Y8ESwvryx1
हरीश रावत ने भी जताया शोक
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लिखा- डॉ. मनमोहन सिंह एक अभूतपूर्व व्यक्तित्व, एक ऐसे वित्त मंत्री जिन्होंने भारत के आर्थिक विकास की बुनियाद जिसे राजीव गांधी जी ने रखा था. नई आर्थिक योजनाओं के साथ उस बुनियाद को ऊपर उठाया. आज की बुलंद इमारत उनके वित्त मंत्री के रूप में जो कृतित्व था, उसी का परिणाम है और उसी को उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में आगे बढ़ाया. भारत को एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के रास्ते पर खड़ा किया. हमको 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने का सपना दिखाया और उस सपने की दिशा में वह देश को आगे लेकर के चले,
कांग्रेस नेता ने लिखा-उनके (मनमोहन सिंह ) ही कार्यकाल में 27 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर आए. गरीबों को मनरेगा के काम का अधिकार, वनवासियों को जंगल के निकट जहां वह रहे थे वहां उन्होंने वनाधिकार के रूप में अधिकार प्रदान किया. किसानों को 70 हजार करोड़ की कर्ज माफी, सूचना का अधिकार सार्वजनिक जीवन की स्वच्छता की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम, शिक्षा का अधिकार, चिकित्सा का अधिकार, अन्न सुरक्षा का अधिकार, एक के बाद एक अधिकारों की श्रृंखला आमजन के लिए देने वाले प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी हमारे बीच आज नहीं हैं, लेकिन वह हमारे व देशवासियों के दिलों में और भारत के शुभचिंतकों के दिलों में हमेशा रहेंगे.
करण माहरा ने जताया दुःख
रावत ने लिखा- एक महान सिख, एक महान भारतवासी, एक महामानव डॉ. मनमोहन सिंह जी आप हमको हमेशा याद आएंगे. हम सब शोक संतृप्त हैं, एक-दूसरे को सांत्वना दे सकते हैं. भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों व कांग्रेस परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें. ..ॐ शांति..
उत्तराखंड कांग्रेस के चीफ करण माहरा ने पूर्व पीएम के निधन पर दुःख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- भारत ने आज एक महान अर्थशास्त्री, दूरदर्शी नेता और सादगी की मिसाल खो दी,मनमोहन सिंह जी का योगदान हमारे देश की आर्थिक मजबूती और लोकतांत्रिक मूल्यों को संजोने में अमूल्य है,उनके जाने से एक युग का अंत हो गया. आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे सर, आपकी विरासत हमेशा प्रेरणा देती रहेगी. ऊं शांति शांति शांति