Pushkar Singh Dhami Latest News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में पूर्व सैनिकों से बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना से भरा है. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि साल 2014 से लेकर अबतक  पीएम मोदी के सभी फैसले राष्ट्रहित में लिए गए हैं. इसके साथ ही सीएम धामी ने अग्निपथ योजना को लेकर भी बड़ा बयान दिया. 


सीएम धामी ने कहा कि अगर आप इस योजना का विरोध सिर्फ इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह पीएम मोदी द्वारा लाया जा रहा है, या यह इस सरकार द्वारा किया जा रहा है तो आपको इस मानसिकता को बदलनी होगी. कुछ लोग अपना राजनीतिक स्वार्थ, अपनी ही पार्टी के हित देख रहे हैं. वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे हमारे देश के साथ नहीं बल्कि दुश्मन देशों के साथ हैं. आप सुझाव दे सकते हैं लेकिन सिर्फ इसके लिए इसका विरोध करना सही नहीं है. 


सीएम धामी बोले- युवाओं को गुमराह किया जा रहा है


सीएम धामी ने आगे कहा,  'युवाओं को गुमराह किया जा रहा है और गलत दिशा में ले जाया जा रहा है. हम भाग्यशाली हैं कि सशस्त्र बलों ने हमेशा समाज की ढाल के रूप में काम किया है. उन्होंने देश की ढाल के रूप में काम किया है. देहरादून में पूर्व सैनिकों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गणेश जोशी (उत्तराखंड के मंत्री) कह रहे थे कि आम युवा इस योजना के विरोध में नहीं आए. जो यहां राजनीतिक रूप से लाए गए थे या जिन्हें गुमराह किया गया था, वे ही इस योजना का विरोध कर रहे हैं जो कहीं से भी ठीक नहीं है.



अग्निवीरों को मिलेगी नौकरी में प्राथमिकता


अग्निपथ योजना को लेकर सीएम धामी ने कहा कि 75 फीसदी अग्निवीर जिन्हें सशस्त्र बलों से 4 साल की सेवा के बाद मुक्त किया जाएगा उन्हें उत्तराखंड की सरकार नौकरियों में प्राथमिकता देगी. इन युवाओं को उत्तराखंड पुलिस, आपदा प्रबंधन और राज्य के चार धाम प्रबंधन में शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही धामी ने इस योजना के लिए पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ को धन्यवाद दिया और कहा कि इसकी वजह से युवाओं को सशस्त्र बलों के लिए काम करने का अवसर मिलेगा. अग्निवीरों की 4 साल की सेवा के बाद, हम सभी सरकारी विभागों में उन्हें प्राथमिकता देंगे. 



ये भी पढ़ें-


Hardoi News: हरदोई में बंदरों से परेशान है खाकी, पुलिस की टोपी उठा ले गया एक बंदर, वीडियो हुआ वायरल


Rampur By-Poll: रामपुर की जनसभा में 'नमक' का जिक्र करते हुए आजम खान ने BJP पर कसा तंज, किया ये बड़ा दावा