Uttarakhand Heavy Rain Alert: उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश की वजह से बड़ी तबाही देखने को मिल रही है. नदियां नाले उफान पर चल रहे हैं, कई जगहों पर भूस्खलन और भूधंसाव की वजह से रास्ते बंद हो गए हैं. उत्तराखंड में देहरादून समेत 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि हर साल प्रदेश को मानसून के सीजन में आपदा का सामना करना पड़ता है. बारिश को लेकर सभी विभागों को अलर्ट रहने और समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. 


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर साल मानसून में उत्तराखंड को आपदाओं का सामना करना पड़ता है. अति बरसात की वजह से भूस्खलन, नदियों के जल स्तर बढ़ जाता है जिसकी वजह से नदी नाले अपना मार्ग बदल देते हैं और प्रदेश को आपदाओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा ये मौसम आते ही हम सब लोग अलर्ट मोड पर होते हैं. सभी जिलाधिकारियों को, आपदा प्रबंधन में लगे लोगों, कर्मचारियों को सभी को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है. ताकि आपदा की स्थिति में निपटा जा सके. 


सेना व आपदा प्रबंधन टीम तैनात


सीएम धामी ने कहा कि बारिश के अलर्ट को देखते हुए, हमारी सभी संस्थाएं काम कर रही हैं, इनमें एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, पीडब्ल्यूडी को लोगों को लगाया गया है. सेना को भी तैनात किया गया है. ये सभी एक दूसरे से समन्वय बनाते काम करने को कहा गया है. जो भी स्थिति आएगी उसका सामना किया जाएगा. हर स्थिति में लोगों को मदद की जाएगी. 



मौसम को देखकर करें चारधाम यात्रा


सीएम धामी ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को भी मौसम को देखकर ही यात्रा करने की अपील जारी की है. उन्होंने कहा कि चारधाम आने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वो मौसम के अलर्ट को देखकर ही यात्रा करें. यात्रा से पहले मौसम का संज्ञान लें और पूरी जानकारी के बाद ही मौसम ठीक होने पर यात्रा करें. उत्तराखंड में इन दिनों कांवड़ यात्रा भी चल रही है. कांवड़ यात्रा के लिए बड़े स्तर पर कावड़िये हरिद्वार पहुंच रहे हैं, हरिद्वार में भी बारिश हो रही है.  उसके बावजूद प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए है.  


सीएम धामी ने कहा, सभी जिलाधिकारियों को अपने जिले में सतर्क रहने निगरानी रखने के लिए कहा गया है. सभी विभाग आपस में संपर्क में रहे. किसी भी क्षेत्र में खाद्यान्न, दवाईयों की कमी न हो, नदी नाले सभी पर नजर रखी जाए. 


ये भी पढ़ें- Seema Sachin Love Story: सीमा हैदर और सचिन की 'गदर प्रेम कथा' पर भड़का पाकिस्तान, मिली जान से मारने की धमकी