Uttarkashi Avalanche Accident: उत्तरकाशी एवलांच हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि 8 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी टीमें बचाव में लगी हुई है. भगवान से प्रार्थना है कि सभी लोग सुरक्षित लौट आएं. इससे पहले राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तरकाशी में पर्वतारोहण संस्थान के 28 ट्रेनी पर्वतारोही पर्वतारोहण के लिए गए थे. घटना 14,000 फीट की ऊंचाई पर हुई. 8 को बचा लिया गया, जबकि अन्य के लोकेशन का अभी पता नहीं चल पाया है. दो महिला पर्वतारोही शायद जिन्दा नहीं बचीं.
41 लोग एवलांच की चपेट में आए
दूसरी ओर समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के प्रिंसिपल अमित बिष्ट ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हिमस्खलन में दस की मौत हो गई. इस हादसे के बाद वायुसेना रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है जिसके तहत 2 चीता हेलिकॉप्टर तैनात हैं. और कई हेलिकॉप्टर स्टैंडबाय पर रखे गए हैं. वहीं अधिकारियों ने बताया कि कि प्रशिक्षक,प्रशिक्षु और एक नर्सिंग सहायक के साथ कुल 42 लोग गए थे. जिसमें 41 लोग एवलांच की चपेट में आए हैं.
अभी तक 4 शव बरामद किए गए
अधिकारियों ने बताया कि 8 लोगो को रेस्कयू कर लिया गया है. वहीं 4 लोगो के शव मिले है और 30 लोग लापता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार शिविर -1 में उच्च ऊंचाई प्रशिक्षण के लिए पाठ्यक्रम 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक 2022 तक निर्धारित किया गया था. 34 प्रशिक्षु और 7 पर्वतारोहण प्रशिक्षक सुबह 8:45 बजे हिमस्खलन की चपेट में आ गए. बचाव कार्य जारी है और अब तक 4 शव निकाले जा चुके हैं. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और भारतीय वायु सेना बचाव दल की मदद कर रही है.
यह भी पढ़ें:-
Etawah News: इटावा में रामलीला मंच और पंडाल में लगी भीषण आग, लोगों ने भाग कर बचाई जान