Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को हरिद्वार दौरे पर रहे. यहां पर आकर उन्होंने मंगलोर विधानसभा पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा इस बार मंगलोर विधानसभा के लोग यहां की परिपाटी को बदलेंगे जो पिछले कई सालों से यहां विकास का काम रुका हुआ था.


सीएम धामी ने कहा कि विकास का काम तेजी से आगे बढ़ेगा एक मिथक टूटेगा और इस बार मंगलोर विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा. करतार सिंह भडाना को यहां के लोग जीतने के लिए आगे आ रहे हैं और निश्चित रूप से करतार सिंह भडाना के जीते ही तेजी से विकास के काम जो राज्य स्थापना के बाद इस विधानसभा में कभी नहीं हुए हैं.


UP News: 'मरीजों के प्रति संवेदना की भावना और सेवा करने का जज्बा होना चाहिए'- सीएम योगी


पीएम मोदी पर विश्वास किया- सीएम धामी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सब काम आगे बढ़ेंगे. लाल यादव के बयान पर बोलते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं. इस बार झूठ भरम की राजनीति का एक तरह से चरम था. उसके बावजूद देश की जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास किया है और एक बहुमत दिया है. केंद्र सरकार तेजी से विकास के कामों को आगे बढ़ाएगी और एक नया कृतिमान बचेगी. बड़े-बड़े डिसीजन होंगे, विकसित भारत का संकल्प और मजबूत होगा.


उन्होंने उत्तराखंड में हो रही भारी बरसात और चल रही यात्रा पर बोलते हुए कहा उत्तराखंड पूरी तरह से सुरक्षित है यात्रा व्यवस्थित है. बता दें कि उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. आगामी 10 जुलाई को इन दोनों ही सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर नामांकन का खत्म हो गया है. बता दें कि उत्तराखंड के साथ कई अन्य राज्यों में भी उपचुनाव हो रहे हैं.