Pushkar Singh Dhami Tehri Visit: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने टिहरी (Tehri) के कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारी गांवों में जाकर चौपाल लगाएं और समय-समय पर वहां जाकर जन समस्याओं को सुनें और उनका मौके पर निदान करें. साथ ही तहसील दिवसों का रोस्टर बनाकर नियमित आयोजन किया जाए. सीएम धामी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाया जाए. इसके लिए प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए.


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टिहरी में जी-20 की जिन दो बैठकों का आयोजन होना है. उस दौरान हम अपनी सांस्कृतिक विरासत, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, जनपद के धार्मिक और पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों और विशिष्ट कार्यों में से क्या प्रस्तुतीकरण दे सकते हैं, इसकी पूरी तैयारी की जाए. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड को वैश्विक पटल पर लाने का यह हमारे पास सुनहरा मौका है. अपने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए यह अच्छा अवसर है. लोकल टू ग्लोबल की दिशा में हम क्या कर सकते है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए.


2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने का रखा लक्ष्य
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने का लक्ष्य रखा गया है, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके लिए जिले स्तर पर व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाया जाए. युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जाएं. 2024 तक राज्य को क्षय रोग से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है.  उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों की खराब स्थिति पर जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर आदि शक्ति धाम मोमेंटो का अनावरण किया. मिशन शतक के तहत मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं सीएम धामी ने यूकेसीडीपी के अन्तर्गत पोल्ट्री वैली योजना का शुभारंभ किया तो  25 ब्रायलर फार्म का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से किया गया. साथ ही जिले के 9 विकासखण्डों में प्रत्येक में एक-एक स्मार्ट विलेज की बनाने की योजना का भी मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ किया गया. 


यह भी पढ़ें:-


PM मोदी बोले- कभी लचर कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता था यूपी, अब तेजी से कर रहा तरक्की