Pushkar Singh Dhami London Visit: लंदन में इन्वेस्टर समिट में शामिल होने गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वदेश लौट आए हैं. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ब्रिटेन दौरे के तीसरे दिन दुनियाभर के कई निवेशकों के साथ बैठकों का दौर जारी रहा. लंदन में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उत्तराखण्ड सरकार की ओर से दो कंपनियों के साथ 3 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए जा चुके हैं.
जिसमें आगर टेक्नोलॉजी के साथ 2 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया. आगर टेक्नोलॉजी की ओर से उत्तराखंड में लिथियम बैटरी प्लांट्स में निवेश करने की सहमति जताई गई. इसी क्रम में आज फिरा बार्सिलोना के साथ 1 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया. फ़िरा बार्सिलोना यूरोप का प्रतिष्ठित ग्रुप है जो कि कन्वेंशन सेंटर और इवेंट्स मैनेजमेंट में काम करती है. ये विश्वस्तरीय बिजनेस फेयर कराने की दक्षता रखते हैं. प्रदेश सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने एसमओयू में साइन किए.
पर्यटन के क्षेत्र में होगा विकास
इसके अतिरिक्त इज माई ट्रिप के साथ भी दो एमओयू किए गए. इसमें राज्य समर्थित ओटीए (ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर) बनाए जाने और पर्यटन के लिए विश्व में उत्तराखंड का प्रमोशन करने पर इज माई ट्रिप ने सहमति दी. इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे. इसे लेकर सीएम धामी का कहना है कि इन निवेश के माध्यम से राज्य का विकास तेजी से होगा और पर्यटन क्षेत्र को वैश्विक पहचान मिलेगी.
12 हजार करोड़ के एमओयू पर हुए साइन
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को चार दिवसीय दौरे पर लंदन पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए रोड शो में प्रतिभाग करते हुए कई प्रमुख बिजनेस हाउसेस के साथ बैठक की, फिलहाल अपने लंदन दौरे पर रहते हुए सीएम धामी ने अलग-अलग कंपनियों के साथ 12 हजार करोड़ के एमओयू साइन किए हैं.
यह भी पढ़ेंः
Uttarakhand News: उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किये बदरी विशाल के दर्शन, ITBP जवानों से भी की मुलाकात