Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को नई दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 (Global Investor Summit) में हिस्सा लिया. इस दौरान उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार और जे एस डब्लयू (JWS) नियो एनर्जी लिमिटेड के बीच 15 हजार करोड़ का एमओयू (MOU) साइन किया गया. इस समझौते के तहत अल्मोड़ा जिले में 1500 मेगावाट के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा.
सीएम धामी ने कंपनी से अपेक्षा की कि यह उत्तराखंड में पंप स्टोरेज प्लांट, सीमेंट, स्पोर्ट, ट्रेनिंग सेंटर, पेयजल, कुमाऊ के मंदिरों के पुनरुद्धार और सौंदर्यकरण में सहयोग देगी. एमओयू के अनुसार जे एस डब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड अल्मोड़ा में 2 पंप स्टोरेज परियोजनाएं स्थापित करने की योजना पर काम करेगी. जिसे अगले 5-6 वर्षों में विकसित किया जाएगा.
अल्मोड़ा के इन दो गांवों में तैयार होगी परियोजना
अल्मोड़ा के जोसकोटे गांव में साइट-1 में यह योजना निचला बांध और जलाशय कोसी नदी से 8-10 किलोमीटर की दूरी पर प्रस्तावित है, जबकि अल्मोड़ा के कुरचौन गांव में साइट-2 में यह ऊपरी जलाशय कोसी नदी से 16 किलोमीटर की दूरी पर प्रस्तावित है.
परियोजना के विकास से 1000 लोगों को मिलेगा रोजगार
ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस योजना से एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति हो पाएगी, इसके अलावा कृषि के लिए सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी. इसके साथ ही इस योजना से 1000 स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे, बता दें कि राज्य सरकार ने राज्य में पीएसपी के विकास को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पंप स्टोरेज परियोजना नीति तैयार की है, जो डेवलपर्स को प्रोत्साहन देती है. एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने के दौरान सचिव डॉ मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पांडेय, एम डी सिडकुल रोहित मीणा और जे एस डबल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड के निदेशक ज्ञान बद्र कुमार मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: उत्तराखंड UCC आयोग का समय बढ़ाने के पीछे क्या है BJP का प्लान? सामने आई ये बड़ी वजह