Uttarakhand News: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चा काफी दिनों से चल रही है. इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एबीपी गंगा से बात करते हुए ये बयान दिया है. दरअसल, ये बयान ऐसे वक्त में आया है जबकि सरकार बनने के पांच महीने पूरे हो रहे हैं.
इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "इंतजार करते रही सब अच्छा होगा. टीम खेल रही है तो अच्छी ही परिणाम देगी. अभी आगे देखा जाएगा कि कैबिनेट विस्तार में क्या करना है. मौजूदा टीम अच्छा काम कर रही है. समय आने पर मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. हमारे यहां सब प्रक्रिया के तहत होता है."
उन्होंने कहा, "हमारा अभी जोर केवल पारदर्शीता से काम करने और भ्रष्टाचार मुक्त काम होने पर है. हमारा फोक्स है कि उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाया जाए. इसी दिशा में हमलोग रोड़ मैप बना रहे हैं. उसी दिशा में हमलोग काम कर रहे हैं."
Pilibhit News: पीलीभीत में आजादी के जश्न में मर्यादा भूले पुलिसकर्मी, जमकर किया नागिन डांस
भ्रष्टचार और रोजगार पर कही ये बात
सीएम ने कहा, "हम हर क्षेत्र में रोड़मैप बना रहे हैं. पर्यटन का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो या कृषि का क्षेत्र हो हर जगह रोड़मैप तैयार हो रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में हमने अपनी नई शिक्षा नीति को लागू कर दिया है. हम तमाम विभागों में काम कर रहे हैं. हम देश के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल होना चाहते हैं. इसके लिए योजना बन रही है."
उन्होंने कहा कि यहां पर उद्योगिकरण हो और रोजगार धंधे आएं, इसी पर हमारा फोकस है. हमारी कोशिश है कि पलायन को रोका जाए. भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि हमलोग सख्ती से उसपर काम कर रहे हैं. जितने भी लोग अबतक सामने आए हैं, उनकी गिरफ्तारी हो गई है. जिनकी नहीं हुई है, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सभी के खिलाफ ठोस कार्रवाई होगा.
ये भी पढ़ें-