Uttarakhand Corona Cases: उत्तराखंड में कोरोना के केसों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां 814 नए मामले आने से हड़कंप मच गया है. इसे लेकर राज्य सरकार और प्रशासन दोनों सचेत हो गए हैं. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. सीएम धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी हैं.  


सीएम धामी ने स्थगित किए आज के सारे कार्यक्रम


उत्तराखंज के सीएम पुष्कर धामी ने ट्वीट करते हुए बताया, ''कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत मैं आज के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर रहा हूं" सीएम धामी शनिवार दोपहर 12 बजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ मिलकर एक प्रेस वार्ता करने वाले थे, जिसे टाल दिया गया हैं. इसके अलावा श्रीनगर और गढ़वाल में भी उनके कई कार्यक्रम तय किए गए थे जहां उनको कई उद्घाटन और कार्यक्रमों में पहुंचना था, लेकिन उन्हें भी स्थगित कर दिया गया है. खबर के मुताबिक सीएम धामी ने श्रीनगर और गढ़वाल के कार्यक्रम पहाड़ों पर होने वाली भारी बर्फबारी और बारिश के की वजह से स्थगित किए हैं. 






उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना


दूसरी तरफ कोरोना की रफ्तार को देखते हुए राज्य में 16 जनवरी तक किसी भी बड़ी रैली पर रोक लगा दी गई है. उत्तराखंड में शुक्रवार को 24 घंटे में 814 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ राज्य में संक्रमण दर 5 फीसदी हो गई है. प्रदेश में कुल एक्टिव केस 2022 तक पहुंच गए हैं. इसके साथ ही सरकार ने कई कड़े कदम भी उठाए हैं. उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू का टाइम बढ़ाकर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है.  


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Covid Guidelines: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड में नई गाइडलाइंस, जानें क्या रहेंगी पाबंदियां?


PM Modi Security Breach: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर साक्षी महाराज ने दे दिया ये बड़ा बयान