Ankita Bhandari Murder: उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित ऋषिकेश (Rishikesh) के वनतारा रिसॉर्ट (Vanatara Resort) की महिला रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) की मौत हो चुकी है. अंकिता की मौत के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कानून व्यवस्था, होटल और रिसॉर्ट को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए हैं.


सीएम धामी ने रविवार को बैठक के दौरान कहा, "हाल में हुई कुछ घटनाओं से प्रदेश की छवि धूमिल हुई है." पौडी के एक रिजॉर्ट में काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या से जनता में उपजे आक्रोश के बीच धामी ने प्रदेश में कानून और व्यवस्था को लेकर ये बैठक हुई थी. बैठक में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को कानून और व्यवस्था से संबंधित सभी घटनाओं को पूरी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं."



Ankita Bhandari Murder Case: आखिर कैसे हुई अंकिता भंडारी की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इन बातों का हो सकता है खुलासा


त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश
उन्होंने प्रदेश में वन और अन्य क्षेत्रों में होटल, रिजॉर्ट और धार्मिक कार्यों के लिए हो रहे अतिक्रमण की पहचान कर उस पर सख्ती के साथ त्वरित कार्रवाई के भी निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मदरसों के सत्यापन के साथ ही जनसांख्यिकीय परिवर्तन के प्रकरणों में भी सख्त कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सभी अधिकारी सर्तकता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें.


इसकी जानकारी ट्वीट कर देते हुए उन्होंने कहा, "सचिवालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा कर राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया."


उन्होंने आगे लिखा, "समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, सभी आयुक्त और जिलाधिकारियों को प्रदेश में कानून व्यवस्था और अमन चैन कायम रखने में जिम्मेदारी के साथ कार्य करने हेतु निर्देश दिया."


ये भी पढ़ें-


Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी के परिजनों ने रखी ये तीन मांगें, सीएम धामी से मिल चुका है आश्वासन