Ankita Bhandari Murder: उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित ऋषिकेश (Rishikesh) के वनतारा रिसॉर्ट (Vanatara Resort) से लापता महिला अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) का शव मिलने के बाद ही पुलिस एक्शन में है. इस मामले में एसआईटी (SIT) का गठन पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में जांच के लिए कर दिया गया है. अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को अंकिता भंडारी के पिता से फोन पर बात की. 


इस बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने मृतका के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की. साथ ही उनकी बेटी की हत्या की निष्पक्ष और त्वरित जांच का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री धामी ने एक ट्वीट में कहा, "अंकिता भंडारी के पिता से फोन पर बात कर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की. साथ ही, उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस जघन्य अपराध की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करेगी, जो इस प्रकार के घृणित कार्य को करने वाले अपराधियों के लिए एक नजीर साबित होगी."



Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार आज, फास्टट्रैक कोर्ट में होगी केस की सुनवाई, SIT ने शुरू की जांच


व्हाट्सएप चैट की होगी जांच
वहीं एसआईटी ने भी अंकिता भंडारी केस में जांच शुरू कर दी है. इस केस में सीएम धामी के निर्देश के अनुसार डीआईजी पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. पी. रेणुका देवी ने एक समाचार न्यूज एजेंसी से बातचीत की है. एसआईटी प्रभारी ने बताया कि अंकिता भंडारी के कुछ व्हाट्सएप चैट भी सामने आए हैं. उन व्हाट्सएप चैट की भी जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि उन व्हाट्सएप चैट से भी कुछ अहम जानकारी मिल सकती है.


मृतक अंकिता भंडारी का रविवार को अंतिम संस्कार होगा. अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार श्रीनगर के श्रीघाट पर किया जाएगा. मृतका पौड़ी जिले की तल्ली गांव की रहने वाली थी. ये गांव वनतारा रिसॉर्ट के पास का ही गांव है. इससे पहले शनिवार को मृतका का पोस्टमार्टम किया गया. उसका पोस्टमार्टम ऋषिकेश एम्स में किया गया.


ये भी पढ़ें-


Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी के सामने आए व्हाट्सएप चैट, SIT प्रभारी बोलीं- इसकी भी होगी जांच