Tehri News: टिहरी (Tehri) में एएसआई अशोक कुमार (Ashok Kumar) की हार्ट अटैक आने के बाद मौत की खबर सामने आई है. दरअसल, 52 वर्षीय एएसआई सीएम ड्यूटी पर तैनात थे और जिला पौड़ी थाना श्रीनगर से वीआईपी ड्यूटी पर यहां आए थे. बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी टिहरी में अपने दो दिवसीय दौरे के लिए शनिवार को यहां पहुंचे और एएसआई अशोक कुमार की स्टेडियम बौराडी हैलीपेड पर सीएम ड्यूटी लगी थी. मौत के पीछे का मुख्य कारण हार्ट अटैक आना ही बताया जा रहा है. 


एएसआई अशोक कुमार की उम्र करीब 52 वर्ष थी और उन्हें बौराड़ी स्टेडियम में हैलीपेड ड्यूटी पर तैनात किया गया था, हैलीपेड ड्यूटी पर तैनात एएसआई अचानक जमीन पर गिर गए. स्पॉट से उन्हें जिला अस्पताल बौराड़ी लाया गया, जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ अमित राय ने बताया कि अस्पताल में ईसीजी करने के बाद पता चला कि एएसआई को हार्टअटैक आया था, एएसआई को बचाने की कोशिश की गई लेकिन बचा नहीं पाये, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है.


वहीं दूसरी ओर शनिवार को पीआईसी मैदान पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने करीब 533 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. सीएम धामी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि टिहरी की ये भूमि जिसने एक से एक महान विभूतियों को जन्म दिया है और अपने महान कार्यों से पूरे भारत को एक दिशा देने का काम किया है. आज यहां पर 533 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है जिससे टिहरी ही नहीं आसपास के क्षेत्रों में भी इसका लाभ मिलेगा. 


संबोधन के दौरान सीएम धामी ने ये कहा
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जो अंतिम छोर में खड़े है उनके लिए विकास की योजनाएं बनाती है. हमारा लक्ष्य विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. हमारे लिए सबसे पहला काम है राज्य के विकास को प्राथमिकता देना. साथ ही हमारा लक्ष्य उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने का है. हम केवल निर्णय नहीं ले रहे है, बल्कि इन्हे धरातल पर उतारने का काम भी कर रहे हैं. सीएम धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर टिहरी में विभिन्न कार्यक्रमो में शिरकत करेंगे. 


यह भी पढ़ें:-


UP Budget Session 2023: अखिलेश यादव ने पूछा- 'क्या फिल्म की शूटिंग है, बम और गोलियां चल रही हैं, कहां है डबल इंजन?'