Uttarakhand Election 2022: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा से किया नामांकन, अब किया ये बड़ा दावा
Uttarakhand Elections: सीएम धामी ने कहा, मैं आज एक बार फिर से अपने उस प्रण को दोहराता हूं कि मैं सदैव खटीमा के विकास के लिए समर्पित रहूंगा.
![Uttarakhand Election 2022: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा से किया नामांकन, अब किया ये बड़ा दावा CM Pushkar Singh Dhami today filed nomination from Khatima Assembly Know what he said Uttarakhand Election 2022: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा से किया नामांकन, अब किया ये बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/1944ee9f50bd17938657bc87b1cffc8d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Assembly Election 2022: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा विधानसभा से नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा देवभूमि की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से आज खटीमा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. क्षेत्र की जनता ने जिस तरह से पहले मुझे अपना स्नेह और समर्थन दिया है वैसे ही भविष्य में भी मेरा हौसला बढ़ाएगी ऐसा मुझे पूरा विश्वास है. सीएम ने कहा कि, मैं आज एक बार फिर से अपने उस प्रण को दोहराता हूं कि मैं सदैव खटीमा के विकास के लिए समर्पित रहूंगा.
नामांकन से पहले पूजा और जनसंपर्क किया
बता दें कि, पुष्कर सिंह धामी खटीमा से ही विधायक हैं. वे खटीमा से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने कांग्रेस के भुवन कापड़ी टक्कर में होंगे. नामांकन से पहले सीएम ने अपने आवास पर पूजा अर्चना की और अपने कुलदेवता को भी नमन किया. सीएम घर से निकलकर सीधे अपने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क करने पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की. सीएम नामांकन से पहले अपने गांव में तमाम लोगों से मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान सीएम ने अपनी माता के साथ पूजा अर्चना की और फिर जनसंपर्क के लिए निकले.
गांव के लोग सीएम से काफी खुश
सीएम की माता ने नामांकन से पहले अपने कुल देवता के मंदिर और घर पर पूजा किया और अपने बेटे की जीत की कामना की. पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बेटा भी अपनी दादी के साथ मौजूद था. मुख्यमंत्री के गांव के लोगों का कहना है कि सीएम ने अच्छा अच्छा काम किया है इसलिए इसबार भी खटीमा विधानसभा से पुष्कर सिंह धामी जीत दर्ज करेंगे. लोगों का यह भी कहना है कि कुछ काम अभी गांव में होने हैं उनको किया जाना जरूरी है. उम्मीद है कि वे इसबार जीतकर उन कामों को पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें:
Uttarakhand Elections 2022: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, इस विधायक ने थामा कांग्रेस का दामन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)