Uttarakhand Rains: बारिश से मची तबाही के बाद सीएम धामी ने संभाला मोर्चा, राहत और बचाव कार्य का लिया जायजा
उत्तराखंड में भारी बारिश से मची तबाही के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार एक्टिव हैं. सीएम धामी राहत और बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं.
Uttarakhand Flood: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में भारी बारिश से मची तबाही के बाद मोर्चा संभाला हुआ है. सीएम धामी ने लगातार दूसरे दिन पीड़ितों के बीच पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया. मंगलवार को जब हल्द्वानी से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर टेक ऑफ नहीं कर पाया तो बिना समय गंवाए वो सड़क मार्ग से ही प्रभावित इलाकों के लिए निकल पड़े. ट्रैक्टर पर बैठकर ही उन्होंने प्रभावित इलाकों का दौरा किया.
गौरतलब है कि 17 और 18 अक्टूबर को आई मूसलाधार बारिश ने उत्तराखंड के कई जिलों में तबाही मचा दी. भारी बारिश के चलते अभी तक अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रभावित इलाकों में युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है. सेना के तीन हेलीकॉप्टर भी इस मिशन में जुटे हुए हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं ग्राउण्ड जीरो पर उतर कर बचाव और राहत कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. बीते मंगलवार को उन्होंने गढ़वाल मंडल के प्रभावित स्थानों में जाकर अपना दौरा शुरू किया जो अब कुमाऊं मण्डल में जारी है. अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि आपदा प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाए. उनकी समस्या का समाधान किया जाए और आवश्यक जरूरतें पूरी की जाएं.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आपदा से हुए नुकसान का जल्द आंकलन पर प्रभावितों को मुआवजा दिया जाए. जो लोग बेघर हो गए हैं उनके आवास और भोजन की व्यवस्था की जाए. जिलाधिकारियों को बचाव व राहत अभियान की कमान अपने हाथ में लेने और हर घण्टे इसकी प्रगति से अपडेट रहने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: