Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इन दिनों भारी बरसात का कहर जारी है. भारी बारिश के कारण नदियां पूरे उफान पर हैं. जगह-जगह पर भूस्खलन और जमीन धंसने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में हुए भूस्खलन से हुई तबाही का जायजा लेने देहरादून के सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया. साथ ही, बाढ़ और भूस्खलन जैसे हालात से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित तमाम संबंधित विभागों को निर्देश दिए. 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचकर सचिव आपदा से उत्तराखंड में हुए नुकसान का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमने सभी जिलाधिकारियों से बातचीत की और सभी पुलिस कप्तानों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ लगातार हालात से निपटने के लिए काम कर रही है. प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश से काफी नुकसान हुआ है. इसमें गुप्तकाशी पौड नैनीताल उत्तरकाशी जैसी जगहों पर ज्यादा नुकसान हुआ है, जिसके लिए हम राहत बचाव कार्य शुरू करवा चुके हैं. सीएम धामी इन इलाकों का हवाई दौरा भी करेंगे. धामी ने कहा कि हमारे पास हर बुरे हालात से निपटने के लिए पर्याप्त रिसोर्सेज मौजूद हैं.


फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के आदेश


उन्होंने कहा कि हम लगातार बचाव कार्यों में लगे हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे से जो बारिश हो रही है, जिसकी वजह से प्रदेश में कई सड़कें बंद हैं. इन सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है. साथ ही, सभी जिलाधिकारियों को आपदा में फंसे लोगों को निकालने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही, ऐसे लोगों को जल्द से जल्द बचा कर किसी सुरक्षित स्थानों पर भेजने और उनके खाने-पीने के साथ रहने की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है. 


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand News: हल्द्वानी में 3 घंटे की मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, कई घरों को नुकसान, 250 लोगों का रेस्क्यू