Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धारचूला पहुंचे जहां पर उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद  धारचूला के  मानस पर्यटक आवास गृह में आपदा में मृतकों के परिजनों से मिलकर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का शोक व्यक्त भी किया . 


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उनकी पीड़ा को समझती है और इस मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ितों एवं आम जनमानस के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी. साथ ही उन्होंने बारह परिवार को तेईस लाख सात हजार सात सौ रुपए की राहत राशि दी. सीएम ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि जनपद में अन्य आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द मुवावजे देने की कार्रवाई पूरी की जाए .



इसके बाद मुख्यमंत्री ने पर्यटक गृह में  में समस्त अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में लापरवाही ना बरती जाए तथा कहा की बचाव व राहत कार्यों में तेजी से काम किया जाएं.  


उन्होंने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द आपदा प्रभावित इलाकों में राशन व्यवस्था समेत मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था की जाए. आपदा ग्रस्त लोगों को हर सम्भव सहयोग दिया जाए. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि जनपद में संचार, सड़क, बिजली तथा पानी जैसी  मूलभूत आवश्यकताओं समेत सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए.


ये भी पढ़ें:


पंजाब कांग्रेस में घमासान जारी, सिद्धू ने सोनिया गांधी को 13 मुद्दों पर लिखी चिट्ठी, मिलने का वक्त भी मांगा 


अब भोपाल में हिट एंड रन का मामला, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़ में घुसी तेज रफ्तार कार