Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बीते 13 दिनों से 41 मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाए जाने के लिए प्रशासन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन को चला रहा है. फिलहाल तमाम मुश्किलों के बाद अब रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ ही घंटों में रेस्क्यू का काम पूरा हो सकता है और मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा. फिलहाल इस बीच गुरुवार को उत्तरकाशी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अनोखा प्रण ले लिया है.
दरअसल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री पूर्व जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग का दौरा किया और बचाव अभियान की प्रोग्रेस का जायजा लिया. इस बीच अब सीएम धामी ने प्रण लिया है कि वह मजदूरों के रेस्क्यू होने तक उत्तरकाशी में अस्थायी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से अपना काम निपटाएंगे और रेस्कयू सफल होने तक उत्तरकाशी में डेरा डालेंगे.
रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल होने तक उत्तरकाशी में रहेंगे सीएम धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'सिलक्यारा (उत्तरकाशी) में निर्माणाधीन सुरंग में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग करने के साथ ही मातली में स्थापित अस्थायी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से सभी सरकारी कामकाज संचालित कर रहा हूं. बचाव अभियान गतिमान है और जल्द ही सारी बाधाओं को पार कर सभी श्रमिक भाइयों को सकुशल बाहर निकालने हेतु हम सभी प्रयासरत हैं.'
14 मीटर की ड्रिल होना बाकी
फिलहाल प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार खुल्बे भी वर्तमान में सिल्क्यारा सुरंग पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. उनके अनुसार आज शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने की उम्मीद है. उनका कहना है कि सुरंग में 46 मीटर तक की ड्रिल हो गई है. जिसके बाद आई समस्या का भी समाधान कर लिया गया है. वहीं उनके अनुसार अभी 14 मीटर की ड्रिल और की जाएगी. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंः
Uttarakhand News: वन विभाग के अधिकारी की फर्जी चिट्ठी पहुंची शासन, दो अधिकारियों के विवाद की जांच शुरू
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply