Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने निर्वाचन क्षेत्र खटीमा पहुंचे. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सीएम ने कहा, 60 साल तक देश में एक पार्टी का शासन रहा और पिछले 7 साल में लगातार भारत आगे बढ़ा और तरक्की हुई है. काशी विश्वनाथ जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था लेकिन अब वहां हाईवे तैयार हो गया है, भव्य मंदिर का निर्माण हुआ.
27 जनवरी को करेंगे नामांकन दाखिल
मुख्यमंत्री धामी ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र खटीमा में लोगों से घर-घर जाकर संपर्क किया और बीजेपी को फिर से बहुमत के साथ सत्ता में लाने की अपील की. बता दें कि उन्हें पार्टी ने खटीमा से टिकट दिया है. वे खटीमा से विधायक भी हैं. इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि, मुख्यमंत्री 27 जनवरी को खटीमा से नामांकन दाखिल करेंगे. मुख्यमंत्री ने 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने के बाद कहा. मैं खटीमा से अपना नामांकन दाखिल करूंगा, इसलिए मैं लोगों से मिल रहा हूं और उनका आशीर्वाद मांग रहा हूं.
बता दें कि राज्य में 14 फरवरी को सभी 70 सीटों के लिए मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी. उत्तराखंड में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में है. इसबार पहली बार आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: सपा को लगा बड़ा झटका, इस विधायक ने छोड़ी पार्टी, BSP ने दिया टिकट