Uttarakhand Election 2022: CM पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने संभाली चुनाव प्रचार की कमान, किया ये बड़ा दावा
खटीमा विधानसभा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. सीएम की पत्नी द्वारा लगातार क्षेत्र में जाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियों ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है वहीं खटीमा विधानसभा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. सीएम की पत्नी द्वारा लगातार क्षेत्र में जाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. आज खटीमा में मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने बीजेपी के सभी मंडलों और बूथों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की
बैठक में उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जानकारी ली और मुख्यमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए. मीडिया से बात में गीता धामी ने कहा कि आज उन्होंने खटीमा मंडल के सभी बूथों के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की है. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर जनता भी जाने को कहा है. सभी ने बताया कि जनता मुख्यमंत्री के कराए जा रहे विकास कार्यों से काफी खुश है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का खटीमा विधानसभा से प्रत्याशी भारी मतों से जीतेगा.
धामी खटीमा से दो बार विधायक रह चुके हैं
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी खटीमा से दो बार विधायक रह चुके हैं. धामी का जन्म पिथौरागढ़ के टुंडी गांव में हुआ था. वे बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. कॉलेज के दिनों में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े. धामी की युवाओं में मजबूत पकड़ है.
ये भी पढ़ें: