Uttarakhand News: चंपावत सीट से बीजेपी विधायक कैलाश चंद्र गहतोडी बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा देंगे जिससे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विधानसभा पहुंचने के लिए उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो जाएगा. पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि गहतोडी फिलहाल दिल्ली में हैं और वह बृहस्पतिवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंपेंगे.



फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा की 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का इतिहास रचा लेकिन जीत की अगुवाई करने वाले धामी को खटीमा सीट से हार का सामना करना पड़ा. 'उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी—धामी की सरकार' के नारे पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली बीजेपी ने एक बार फिर धामी को ही मुख्यमंत्री बनाया. हालांकि, छह महीने के भीतर सदन का सदस्य निर्वाचित होना धामी के लिए एक संवैधानिक बाध्यता है और इसी कारण उन्हें उपचुनाव लड़ना है.


सीएम धामी को मिला था प्रस्ताव

बता दें कि सीएम धामी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके लिए अपनी सीट खाली करने का सबसे पहला प्रस्ताव गहतोडी ने ही दिया था. दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए गहतोडी ने पहले कहा था, ‘‘अगर मुख्यमंत्री चंपावत सीट से (उपचुनाव) लड़ते हैं तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी.’’


ये भी पढ़ें :-


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी से एमपी तक आज पेट्रोल-डीजल के दाम में मिली राहत या बढ़ी कीमत? यहां चेक करें अपने राज्य के लेटेस्ट रेट


Uttarakhand IAS Reshuffle: उत्तराखंड की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 22 अधिकारियों के बदले विभाग