देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में ऑक्सजीन की किल्लत मरीज जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने रावत ने सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाई की बिना बाधा आए आपूर्ति के निर्देश दिये हैं. उन्होंने ट्वीटर पर एक शख्स द्वारा मदद की गुहार के बाद निर्देश जारी किये.


ट्वीट का लिया संज्ञान


मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुये लिखा कि, समस्या का संज्ञान लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य के प्रत्येक अस्पताल में ऑक्सीजन एवं समस्त दवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये ताकि प्रदेशवासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो.






विकास नाम के श्ख्स ने किया था ट्वीट


आपको बता दें कि, एक शख्स ने देहरादून के कैलाश अस्पताल का जिक्र करते हुये लिखा कि यहां ऑक्सीजन सिर्फ ढाई घंटे के लिये है. विकास धुलिया नाम के शख्स ने लिखा कि अस्पताल में 150 लोग भर्ती हैं.


ये भी पढ़ें.


Uttarakhand: संक्रमण की तेज होती रफ्तार के बीच सभी सरकारी दफ्तर एक मई तक बंद