कुशीनगर, एबीपी गंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर पहुंचने के बाद सीधे जिला अस्पताल पहुंच गए। सीएम के निरीक्षण की संभावना को देखते हुए जिला अस्पताल में पहले से इंतजाम किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल के ए ई आई एस वार्ड में पहुंचे जहां भर्ती मरीजों से बातचीत की। सीएम ने मरीज के परिजनों से अस्पताल में मिला रही सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री जेई पीड़ित बच्चों के लिए बने आईसीयू वार्ड पहुंचे जहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेने के बाद वार्ड में भर्ती मासूम बच्चों के परिजनों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। सीएम को जेई प्रभावित बच्चों के लिए बने वार्ड में हुए कार्य का लोकार्पण कराना चाह रहा था लेकिन सीएम ने पहले जिला अस्पताल में बने एईआईएस वार्ड में चलने की बात कही इसके बाद अधिकारी संबंधित वार्ड की ओर दौड़ पड़े।


अस्पताल परिसर में पैदल चल रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जगह मिट्टी का ढेर देखकर अधिकारियों से पूछा कि ये क्या है, इसपर कोई अधिकारी जवाब नहीं दे पाया। इतना ही नहीं सीएम जिस वार्ड में निरीक्षण कर रहे थे, उसके बगल के वार्ड में एक बेड पर दो दो मरीजों का इलाज चल रहा था।


सीएम ने आईसीयू की नई यूनिट का लोकार्पण भी किया। जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक करने कलेक्ट्रेट सभागार में चले गए। बैठक में सीएम ने तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

कुशीनगर जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर पहुंचे। बैठक से पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस बैठक में कुशीनगर, महराजगंज तथा देवरिया जनपद के अधिकारी मौजूद थे। लगभग साढ़े तीन घंटे चली इस बैठक में विकास की सभी बिंदुओं पर योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से बात की। कुशीनगर को किस तरह से व्यावसायिक हब बनाया जाय इसको लेकर भी सीएम योगी ने अधिकारियों से बात की। बिजली आपूर्ति में लापरवाही को लेकर विभाग के पडरौना उपखण्ड के इंजीनियर, सेवरही उपखण्ड के इंजीनियर को लखनऊ ऑफिस से अटैच करने का आदेश दे दिया।


साथ ही महराजगंज जनपद के एसडीएम सदर के खिलाफ चल रहे वकीलों के प्रदर्शन को देखते हुए डीएम महराजगंज को उनको किसी दूसरे तहसील में स्थानांतरित करने का आदेश दे दिया। इसको लेकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जनपद के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ कुशीनगर व देवरिया जनपद के दोनों सांसद व विधायक मौजूद रहे।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुये कहा कि कुशीनगर में इंटरनेशनल टूरिजम को विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं। जिले में कई ऐसी जगह हैं जिसपर हम कार्य कर सकते हैं। बौद्ध टूरिजम को विकसित कर हम अपनी इकोनामी को एक नई गति दे सकते हैं। यह हमारे नौजवानों को रोजगार और नौकरी देगा। जिन लोगों ने अपने कार्यों में लापरवाही बरती है उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।


संचारी रोग नियंत्रण के लिए किये गये प्रयास सराहनीय है
विकास से संबंधित तीन जिलों की समीक्षा बैठक की गई। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के साथ-साथ सिविल टर्मिनल बनवाने की कार्रवाई शुरू की गयी है। बिजली कटौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि बरसात शुरू होने से थोड़ी समस्या आती है। उसको ठीक करा लिया जाएगा