देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से निरंतर प्रयास जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ऋषिकेश आईडीपीएल में निर्माणाधीन 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएम रावत ने निर्देश दिए कि युद्धस्तर पर कार्य करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएं. राज्य सरकार से जो सहयोग चाहिए, उसके बारे में तत्काल बताया जाए. 


सीएम रावत ने की बैठक 
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश एम्स पहुंचकर यहां निदेशक प्रोफेसर रविकांत और उनकी टीम के साथ तैयारियों को लेकर बैठक भी की. एम्स निदेशक ने बताया कि अस्पताल में कम क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट हैं जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया.  




नियमों का पालन करें लोग 
हाल ही में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश की जनता से अपील की थी कि वो कोरोना महामारी से बचने के लिए नियमों का पालन करें. सीएम ने कहा था कि लोग मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें और भारत सरकार की गाइडलाइन्स 2 गज की दूरी के साथ ही ये कोशिश भी करें कि कहीं भीड़ ना जमा हो.


ये भी पढ़ें:  


पश्चिमी यूपी में पांव पसार रहा है कोरोना, पंचायत चुनाव के बाद गांवों तक पहुंचा संक्रमण


Lucknow Oxygen Shortage: ऑक्सीजन के बारे में गलत जानकारी देकर अफवाह फैलाने का आरोप, निजी अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज