देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से भी निरंतर प्रयास जारी हैं. इस बीच उत्तराखंड के CMO ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निर्देश दिया है कि 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लिए राज्य में वैक्सीन आते ही कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जानी चाहिए. CMO ने बताया कि वैक्सीन का पहली खेप आज राज्य में पहुंच जाएगी. 


सैन्यकर्मियों की भी मदद ली जाए
उत्तराखंड के CMO ने बताया कि सीएम रावत ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विभिन्न समारोहों, आयोजनों में निर्धारित सीमा से अधिक लोगों के शामिल होने पर कड़ी कार्रवाई की जाए. कंटेनमेंट जोन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों की भी मदद ली जाए. 




खुले स्थानों में हो कोरोना टीकाकरण 
उत्तराखंड के CMO ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने निर्देश दिया है कि बड़े और खुले स्थानों में कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही कालाबाजारी करने वालों पर भी नजर रखी जाए. हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश की जनता से अपील की थी कि वो कोरोना महामारी से बचने के लिए नियमों का पालन करें. सीएम ने कहा था कि लोग मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें और भारत सरकार की गाइडलाइन्स 2 गज की दूरी के साथ ही ये कोशिश भी करें कि कहीं भीड़ ना जमा हो.


ये भी पढ़ें:  


नोएडा: ये संस्था रोज बचा रही है सैकड़ों लोगों की जान, जरूरत पड़ने पर आप भी इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल


इटावा लायन सफारी में शेर के बाद दो शेरनी भी मिली कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में रखा गया