देहरादून: कोविड 19 के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है, जिसके मद्देनजर सरकार ने एहतियात के तौर पर कई कदम उठाने का दावा किया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि, 12 राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद एंट्री दी जा रही है. उनका कहना है कि, कोरोना को लेकर सरकार हर वाजिब कदम उठा रही है.


कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि, कोविड-19 की गाइडलाइंस का भी आम लोगों को पालन करना चाहिए. जिसे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं, दूसरी ओर हरिद्वार महाकुंभ को लेकर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने भी बड़ा बयान दिया है. मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि, कुम्भ अवधि के दौरान कोई अलग से हरिद्वार के ट्रेन न चलाई जाए.


मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड को लिखा पत्र


मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने शाही स्नानों को देखते हुए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि, जो ट्रेन अभी संचालित है उनसे आने वाले यात्रियों को सभी नियम फॉलो करने पड़ेंगे. शाही स्नानों पर करीब 50 लाख की भीड़ आने का अंदेशा लगाया गया है. 12 और 14 अप्रैल को शासन, सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.


रोज 50 हजार लोगों की जांच करने के निर्देश


वहीं, हाईकोर्ट ने भी कुंभ क्षेत्र में हर रोज 50,000 हजार लोगों की जांच करने के निर्देश दिए हैं, जबकि इसके साथ ही फिलहाल मेला क्षेत्र में मात्र अभी भी 20 से 25000 लोगों की ही जांच हर रोज की जा रही है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की अभी 10 और 11 निजी लैब जांच कर रही हैं और इसे बढ़ा कर 14 और निजी लैब बढ़ाने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही राज्य सीमा और मेला क्षेत्र में 33 स्थानों पर श्रद्धालुओं की जांच हो रही है.


ये भी पढ़ें.


UP Board Exam 2021 Time Table: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित, पढ़ें एग्जाम का शेड्यूल