देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड-19 के लिए अस्पताल सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कहा कि प्रदेश में महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन, दवाइयां और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार अपने सारे संसाधनों के साथ पूरी निष्ठा से प्रदेश की जनता की हरसंभव मदद करने और बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के लिए, जनता के साथ मज़बूती से खड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों के अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन, दवाइयां और अन्य जरूरी उपकरण हैं.


रावत ने पहले यहां इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस केन्द्र की क्षमता फिलहाल 450 बिस्तरों की है, जबकि यहां 500 बिस्तर और बढ़ाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री रावत ने कोविड केयर सेंटर में लोगों को आवश्यक सामग्री की किट और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने सरकारी दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल का भी जायजा लिया और कोरोनेशन अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश दिए.


राज्य में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर 


बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, इस संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने कड़े नियम लागू किए हैं. प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने दिशानिर्देश देकर बताया कि अब पूरे राज्य में हर रविवार को कर्फ्यू रहेगा और साथ ही सप्ताह के बाकी छह दिनों में शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.


ये भी पढ़ें :-


दिल्ली में यहां पर मिल रही है फ्री में ऑक्सीजन, दूर-दूर से पहुंच रहे लोग


Maharashtra Lockdown Guidelines: महाराष्ट्र में नई पाबंदियों की घोषणा की गई, जानें नए और सख़्त नियम