हरिद्वार. महाकुंभ शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में हरिद्वार में कुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सीएम तीरथ सिंह रावत लगातार कुंभ तैयारियों की निरीक्षण कर रहे हैं. यही वजह है कि सीएम बनने के बाद वो तीसरी बार हरिद्वार पहुंचे. सीएम ने हरिद्वार पहुंचकर करोड़ों की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने एक बार फिर कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी.


मीडिया सेंटर पहुंचे सीएम रावत
सीएम ने यहां पहुंचकर सबसे पहले मां गंगा की पूजा कर राज्य के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. उसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सीधे मीडिया सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने कुंभ के 130 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे. साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी इस मौके पर मौजूद थे.





"दिव्य होगा महाकुंभ"
इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने कुंभ के भव्य और दिव्य आयोजन होने की बात कही. तीरथ सिंह रावत ने साफ कहा कि महाकुंभ का आयोजन हरिद्वार में दिव्य रूप में किया जाएगा, उसके लिए किसी भी तरह की बंदीशे नहीं होंगी, लेकिन यहां आने वाले हर एक श्रद्धालु को कोरोना के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद महाकुंभ के कामों में तेजी आई है और संतों की जो भी दिक्कतें थी उन्हें भी दूर किया गया है. वहीं, उन्होंने साफ कहा कि हरिद्वार में कुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं होंगी. उनके लिए बकायदा बसों का संचालन भी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



गोरखपुर में नाथ पंथ पर बड़े कार्यक्रम का आगाज, सीएम योगी ने किया उद्घाटन


सुल्तानपुर: 8वीं पास 'डॉक्टर' ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन, जच्चा-बच्चा की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार