देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड सचिवालय में चल रहे 'आईएएस वीक' के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में प्रदेश के तमाम जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और उत्तराखंड शासन के बड़े आईएएस अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ई-ऑफिस का शुभारंभ भी किया। साथ ही मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के पोर्टल को भी लॉन्च किया।


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा प्रदेश में जनहित से जुड़े सभी मुद्दों पर विशेष फोकस करके काम करना चाहिए, साथ-साथ जिलाधिकारी अपने जनपदों में समाज से जुड़े लोगों से भी बात करें ताकि उनकी राय लेकर भी विकास से संबंधित अनेक कार्यों को रफ्तार मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा जिस तरह ई कैबिनेट हुई, अब सब उसी तर्ज पर ई-ऑफिस की भी शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष में भी जनता को नहीं भटकना पड़ेगा, तय समय पर सीधे अस्पताल को आर्थिक सहायता भेजी जाएगी।


उन्होंने कहा कि सरकार ई-गवर्नेंस की तरफ अब और आगे बढ़ेगी, राज्य सरकार और जनता के काम न अटके इसके लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। आईएएस वीक में सभी जिलाधिकारियों ने सीएम के सामने अपने अपने जिलों में किये गए नए प्रयोग की बात रखी।