हरिद्वार. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने अवदूत मंडल आश्रम पहुंचकर आश्रम में रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण किया. इस दौरान अवदूत मंडल आश्रम के अध्यक्ष स्वमी रूपेंद्र प्रकाश, मंत्री मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान और भारी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने धर्मार्थ चिकित्सालय को एक सहरानीय कदम बताते हुए इस चिकित्सालय को गरीब और साधु-संतों के लिए हितकारी भी बताया.


सीएम ने दी ट्रस्ट को बधाई
सीएम ने कहा, "स्वास्थ्य मिशन के द्वारा यह उत्तराखंड में 9वां अस्पताल शुरू हो रहा है. मैं ट्रस्ट को बधाई देता हूं. इस अस्पताल में सभी तरह की चिकित्सीय सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी. गरीब लोगों और साधु-संतों का यहां मुफ्त मै इलाज किया जाएगा. यह एक सराहनीय कदम है और भविष्य के लिए हितकारी है."


वहीं, अवदूत मंडल आश्रम के अध्यक्ष स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि अवदूत मंडल आश्रम के दिवंगत स्वामी रामप्रकाश के नाम पर धर्मार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण किया गया है. इस धर्मार्थ चिकित्सालय का संचालन स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन द्वारा किया जाएगा. इस अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. साधु-संतों और गरीब व असहाय लोगों का यहां मुफ्त में इलाज किया जाएगा. साथ ही कुम्भ के दौरान भी इस अस्पताल में लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.


ये भी पढ़ें:



फजीहत के बाद बोले BJP सांसद साक्षी महाराज, कांग्रेस पर नेताजी की हत्या का बयान मेरा निजी विचार


आज नोएडा आएंगे सीएम योगी, 700 करोड़ रुपये की 80 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण