मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पतंजलि योगपीठ में यज्ञ हवन किया, आचार्य कुलम के छात्रों ने किया स्वागत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ के निजी दौरे पर थे. वे यहां आयोजित हवन यज्ञ में शामिल हुये.
हरिद्वार: उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने दो दिन के निजी दौरे पर हरिद्वार पहुंचे. कल शाम के वक्त जहां मुख्यमंत्री रोशनाबाद स्थित योगग्राम पहुंचे थे और रात्रि निवास योगग्राम में ही किया था तो वहीं आज मुख्यमंत्री ने बहादराबाद स्थित पतंजलि फेस 2 पहुंचकर स्वामी रामदेव के साथ पतंजलि की कई शाखाओं का भ्रमण किया. इस दौरान पतंजलि फेस 2 में पहुंचे मुख्यमंत्री का आचार्य कुलम के छात्रों ने मंगल तिलक लगा कर उनका स्वागत किया.
त्रिवेंद्र सिंह रावत भी यज्ञ में शामिल हुये
आपको बता दें कि, पतंजलि फेस 2 में महापरायण यज्ञ का आरंभ मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में किया गया है. यह यज्ञ लगभग एक महीने तक चलेगा. इस यज्ञ में स्वामी रामदेव के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी सहभागिता की ओर यज्ञ में आहुति दी और देश के लिए मंगलकामना की. आज के यज्ञ में रामदेव के साथ पतंजलि के मुख्य ट्रस्टी श्री पदम सेन आर्य जी अपने परिवार सहित यज्ञ में सम्मलित हुए. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पतंजलि योगपीठ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत आत्मनिर्भर बन रहा है. भारत देश में कोरोना महामारी के लिए वैक्सीन बनाई है, जो दूसरे देशों से सस्ते दामों पर है. भारत में 4 कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं. आज भारत विज्ञान के मामले पर और कई तकनीकों में काफी आगे बढ़ रहा है.
इस महापरायण यज्ञ में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बाबा रामदेव आचार्यकुलम, वैदिक गुरुकुलम व गुरुकुलम के छात्र छात्राओं व धर्माचार्यों के द्वारा मंत्रों उच्चारण के साथ यज्ञ का संचालन किया गया. मंत्रों के उच्चारण की मधुर ध्वनि और यज्ञ की पवित्र धुंए के बीच मुख्यमंत्री ने इस यज्ञ की पवित्रता का लाभ उठाया. वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दोपहर बाद हरिद्वार पतंजलि से रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें.
301 दिन बाद मकर संक्रांति के पर्व पर खुला बटेश्वर मुख्य मंदिर, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब